इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के सभी वृद्धजन पुरषो और महिलाओ को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा । इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी बूढ़े पुरुष और महिला (All old men and women of Haryana can take advantage of this scheme।) उठा सकते है । इस वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन धनराशि प्राप्त करने के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते है । पेंशन योजना हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के अस्तित्व में मदद करेगी । Haryana Old Age Pension Scheme के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए । Haryana Old Age Pension yojana से मिलने वाली पेंशन पहले 2250 रुपये थी जो की 1 जनवरी 2020 में लागू हुई थी, लेकिन इस साल पेंशन में वृद्धि की गयी जिसमे कुल 250 रुपये सरकार ने बढ़ाये है जिसके तहत अब योजना के अंतर्गत सरकार हर महीने 2500 रुपये की मदद राशि राज्य के बूढ़े लोगो को देगी, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल पायेगी। यह राशि सीधा DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थी के कहते में पंहुचा दी जाती है। जिस किसी वृद्धजन की आयु 60 साल से अधिक होगी वही इस योजना का आवेदन कर सकेंगे। बुजुर्ग पुरुष या महिला दोनों इसका लाभ ले सकते है। अगर आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप दी गयी आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना
हरियाणा राज्य के मुख्यम्नत्री मनोहरलाल जी ने साल 2021-2022 के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करने का एलान कर दिया है। इसके साथ साथ वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये और बड़ा दिए है जिसके बाद अब वृद्धावस्था पेंशन 2500 रुपये कर दी गयी है। 1 अप्रैल से पेंशन में हुई वृद्धि लागू कर दी जाएगी। जिससे बुजुर्ग लोग स्वयं से आत्मनिर्भर बन पाएंगे और उन्हें किसी के आगे झुकना नहीं पड़ेगा। 60 साल से अधिक आयु के राज्य के मूलनिवासी नागरिक ही इसके पात्र समझे जायेंगे। योजना से मिलने वाली राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। सम्बंधित जानकारी जैसे: योजना का उद्देश्य, हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना का आवेदन कैसे करें (hariyana vridhawastha pension yojna online awedan kese karein), योजना का आवेदन करने की पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तवेज क्या क्या होंगे आदि जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
राज्य | हरियाणा |
योजना नाम | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना |
के द्वारा | मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा |
विभाग | सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग |
साल | 2022 |
वृद्धावस्था पेंशन राशि | 2500 रुपये |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड |
लाभ लेने वाले | बुजुर्ग नागरिक |
उद्देश्य | बुजुर्ग लोगो को पेंशन देना |
आधिकारिक वेबसाइट | pension.socialjusticehry.gov.in |
Haryana Old Age Pension Benefits
योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं इस प्रकार से है:
- योजना से मिलने वाली पेंशन राशि सीधा DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सरकार द्वारा भेज दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत इस साल 250 रुपये की वृद्धि की गयी है जिसके बाद अब यह पेंशन राशि 2500 रुपये बुजुर्गो को प्राप्त होगी।
- हरियाणा राज्य में रह रहे सभी बुजुर्ग महिला एवं पुरुष इस योजना का आवेदन कर सकते है।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुवात की गयी।
- आप इस योजना का आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन माध्यम द्वारा कर सकते है।
- ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदक के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
-
वृद्धा पेंशन बनवाने की प्रोसेस l वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आप ओल्ड एज पेंशन हरयाणा एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भर ले. Old Age Pension Form आप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आप ये एप्लीकेशन फॉर्म अपने CSC Center से भी ले सकते है.
- वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से वेरीफाई करवा ले.
- सरपंच या नगर पार्षद से एप्लीकेशन फॉर्म वेरीफाई करवाने के बाद इसे अपने गांव के पटवारी से भी वेरिफाई करवा लें.
- अब व्यक्ति अपने पास के CSC यानी कि कॉमन सर्विस सेंटर में चला जाए.
- कॉमन सर्विस सेंटर में बैठा हुआ ऑपरेटर आपके सभी डॉक्यूमेंट चेक करेगा.
- कॉमन सर्विस सेंटर में बैठा व्यक्ति आपके सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी ऑनलाइन फिलअप करेगा और आपकी एक CIDR ID जनरेट करेगा.
- CSC ऑपरेटर आपके सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करेगा और उनकी एक PDF फाइल बनाकर ऑनलाइन अपलोड कर देगा.
- वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन भरा गया फॉर्म तथा स्कैन किए हुए सभी डॉक्यूमेंट आपके फोरम से संबंधित अधिकारी यानी कि तहसीलदार या नायब तहसीलदार के पास ऑनलाइन भेज दिए जाएंगे.
- अब आपको आपके भेजे गए फॉर्म की रसीद CSC ऑपरेटर दे देगा.
- नायब तहसीलदार के पास आपका बुढ़ापा पेंशन का फॉर्म तथा सभी डॉक्यूमेंट पहुंच जाएंगे और समाज कल्याण विभाग हरियाणा में आपके सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से देखा जायेगा.
- आपके सभी डॉक्यूमेंट देखे जाने के बाद अगर इन में कोई कमी पाई जाती है तो CSC सेंटर ऑपरेटर के पास मैसेज चला जाएगा.
- अगर आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं तो तहसीलदार आपके लिए एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करेगा जिसमें उसके इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर होंगे.
- अब साइन किया हुआ सर्टिफिकेट दोबारा से CSC ऑपरेटर के पास चला जाएगा और आपके मोबाइल पर भी इसका मैसेज आ जाएगा.
- अब आप CSC सेंटर जाकर अपना सर्टिफिकेट या बुढ़ापा पेंशन का लैटर ले सकते हैं.
- अब आप इस वृद्धावस्था पेंशन के लैटर को लेकर अपने बैंक में जाये और उन्हें ये लैटर जमा करवा दे.
- ऊपर बताई हुई पूरी प्रक्रिया होने में करीब 5 से 7 दिन लग सकते हैं.
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करें
आपको बता देते है पेंशन योजना का आवेदन आप दो तरीको से कर सकते है: स्वयं से या CSC केंद्र पर जाकर।
- हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जिसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर पेंशन स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए यह जानना जरुरी है की आवेदन करने के लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए। हम आपको डॉक्युमनेट्स के बारे में बताने जा रहे है जो इस तरह से है:
आधार कार्ड वोटर ID कार्ड राशन कार्ड स्थायी निवास प्रमाण पत्र इनकम सर्टिफिकेट आयु प्रमाण पत्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पास बुक बैंक अकाउंट नंबर source:https://pmmodiyojanaye.in/haryana-old-age-pension/
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/pl/register?ref=YY80CKRN
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
https://t.me/s/Official_1win_kanal/855
Официальный Telegram канал 1win Casinо. Казинo и ставки от 1вин. Фриспины, актуальное зеркало официального сайта 1 win. Регистрируйся в ван вин, соверши вход в один вин, получай бонус используя промокод и начните играть на реальные деньги.
https://t.me/s/Official_1win_kanal/3081
https://t.me/s/Official_1win_kanal?before=1399
cheapest buy enclomiphene uk pharmacy
buy generic enclomiphene no prescription
nuit kamagra ups livraison
pharmacie canadienne des médicaments contre l’ed kamagra
androxal australia no prescription
achat androxal en ligne
cheap dutasteride cheap trusted
buy dutasteride without a script
how to order flexeril cyclobenzaprine usa mastercard
purchase flexeril cyclobenzaprine generic does it works
how buy gabapentin in australia
get gabapentin cheap from canada
order fildena cost tablet
order fildena cheap melbourne
cheapest buy itraconazole uk where buy
Order itraconazole online without a perscription
staxyn prices walmart
buy staxyn generic where to buy
how to get avodart prescription on line
ordering avodart usa where to buy
order rifaximin online canada
buy cheap rifaximin generic good
online order xifaxan canadian online pharmacy
cheap xifaxan cheap online pharmacy
koupit levné generické kamagra
kamagra poštovní objednávka austrálie